Voter ID Correction
अपने आवेदन के बाद जब आपको आपका Voter Id Card मिल जाता है, लेकिन अब यहाँ आपको लगता है कि किसी कारण से इस कार्ड पर आपकी फोटो, नाम और पता किसी भी तरह का गलत है तो आप इसे बदल सकते हैं। हालाँकि कई लोगों को लगता होगा कि इसके लिए उन्हें काफी परेशानियां उठानी परेगी लेकिन आपको बता दें हैं कि आप इसे बड़ी आसानी से Correction कर सकते हैं। अपने Voter Id Card में आप किसी भी तरह की Correction को Online कर सकते हैं। आइये जानते हैं कैसे?
Voter Id Correction कैसे करें
Step 1:
सबसे पहले आप ब्राउजर मे टाइप करे nvsp.in और सर्च कर दें
आप चाहें तो Voter Helpline App का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
Step 2:
अब आपको Login या Register करने को कहेगा अगर आप इसपे पहले से account नहीं है तो आप पहले Account Register कर और उसमें Details डालकर Account बना लें
Step 3:
Account बनने के बाद आप नीचे Scroll कीजिएगा तो आपको Forms दिखेगा आप उसपे क्लिक कर दें
Step 4:
आप Forms को ओपेन करेंगे तो आपको अलग अलग तरह के Form दिखेंगे इसमें से आपको Form 8 (Correction of entries in the Electoral Rolls) सिलेक्ट करना है
Step 5:
Form 8 खुलने के बाद आपसे Details मांगेगा जैसे State, District, Name, Part No, Serial No, Epic Number आप एक एक कर details देने के बाद आपसे पूछेगा कि आपके Voter Id मे क्या क्या Correction करना है आपको जो भी Correction करना हैं आप उसपे Tik लगा दें
Step 6:
अब आपको जो भी सही करना है आप इसमे सही सही details डालें और फिर Preview and Submit पर Click कर दें
Step 7:
इसके बाद आपको Details की Preview दिखाएगी आप Check कर लें कि Details सही हैं या गलत Check करने के बाद आप Submit पे Click कर दें
उसके बाद आपके Register मोबाइल नंबर पे Reference नंबर आएगा आप इससे अपना Application Status चेक कर सकते हैं।
तो इस तरह से आप कोई भी Voter I'd का Correction कर सकते हैं।
0 Comments
Post a Comment