इस Post में आपको 2 ऐसी ट्रिक बताऊंगा जिससे आप Google मैप्स को बिना Internet और WiFi  के इस्तेमाल कर पाएंगे।  

Google Maps use without Internet

हमें पता है की Map को यूज़ करने के लिए हमें डाटा या wifi की जरूरत होती है। 
लेकिन अगर हमारे पास ना तो data और ना ही wifi हो तो हम Google Map को कैसे यूज़ करेंगे ?

1. Google Maps से Offline यूज़ कैसे करे ?

Step 1 
आप सबसे पहले Google Maps App को Open कर लीजिये अगर आपके फ़ोन में नहीं है तो आप download कर लीजिये और फिर Open कर लीजिये 

Step 2 
और ओपेन करने के बाद आपको left side के corner पे 3 लाइन दिखेगा आप उसपे क्लिक कर दीजिए 

Step 3 
उसके बाद आपको निचे में Offine maps दिखेगा आप उसपे क्लिक कर दीजिये 

Step 4 
फिर नया पेज खुलेगा आप को SELECT YOUR OWN MAP दिखेगा आप उसपे OK कर दीजिये 

Step 5 
और फिर आप अपने area को select कर लीजिये जिस area का offline चलाना चाहते है और area select करने के बाद आप को निचे में download का ऑप्शन दिखेगा आप उसपे क्लिक करके डाउनलोड कर लीजिये और फिर आप बिना Internet के Map को इस्तेमाल कर पाएंगे 

2.  Offline Maps App download करके कैसे यूज़ करे ?

Step 1
सबसे पहले आप Google Play Store से Offline Maps को Install कर लीजिये 

Google Maps use without Internet

Step 2
install करने के बाद आप उस Application को open कर लीजिये 

Step 3 
और उसके बाद आप अपना country choose करके area सलेक्ट कर लीजिये 

Step 4 
और फिर उस area को download कर लीजिये। 

और उसके बाद आप बिना इंटरनेट के map को चला सकते है या navigate करसकते है।