How to Connect Mobile to TV 

mobile ko tv se kaise connect kare

इस समय हम Gadgets के बीच काफी घिर चुके हैं और आसानी से एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस पर Content शेयर कर सकते हैं

अगर आप अपने फोन के स्क्रीन या Youtube Videos को TV पर देखना चाहते हैं तो बहुत ही आसानी से इसको उपयोग कर सकते है।
लगभग आजकल अधिकतर Smart TV ही बाज़ार में उपलब्ध हैं जो नेटफ्लिक्स, यूट्यूब जैसे ऐप्स के साथ आते हैं इसके आलवा यूज़र्स आप स्ट्रीमिंग या सेटअप बोक्सेज़ के ज़रिए भी विडियो या ब्रॉडकास्टिंग कॉन्टेंट देख सकते हैं।


USB Cable से Mobile को TV से कनेक्ट कैसे करें

How to connect mobile to tv

आजकल अधिकतर स्मार्टफोन के चार्जिंग Cables, USB Connector के साथ आते हैं जिससे Laptop या Power Adapter के साथ इन्हें लिंक किया जा सके। अगर आपके Tv में USB Port है तो यह अपनी Files को टीवी स्क्रीन पर लाने का बहुत ही आसान तरीका है।

Laptop या Desktop PC की तरह आपको अपने Smart Tv के सोर्स पर जाना होगा और USB को चुनना होगा। आपकी मोबाइल की स्क्रीन पर एक Popup आएगा कि आप फोन को चार्ज करना चाहते हैं या फिर Files ट्रान्सफर करना चाह रहे हैं।

इस तरीके से आप अपने फोन की Files को ट्रान्सफर कर के देख पाएंगे कि फोन की Display आपकी टीवी स्क्रीन पर Transmit होगी।


HDMI से TV को कनेक्ट कैसे करें


आप अपने टीवी को HDMI Cable के ज़रिए फोन से कनेक्ट करना चाहते हैं तो आपको यह तरीका का उपयोग करना होगा। इसके लिए आपको HDMI Port का उपयोग करना होगा। इससे आप Audio और Video ट्रान्सफर कर सकते हैं।


अगर आपके फोन में HDMI Port नहीं है तो आप Adapters का उपयोग कर सकते हैं जिसमें HDMI Ports को आप अपने फोन के USB Type-C या Micro USB  से कनेक्ट कर सकते हैं।

कुछ Android Tablets में Mini HDMI या Micro HDMI पोर्ट्स होते हैं जिन्हें  HDMI के जरिए से कनेक्ट किया जा सकता है। आप जिस भी केबल को कनेक्ट करते हैं उसका Connection के साथ Compatible होना ज़रूरी है।


वायरलेस कास्सेटिंग से TV को कनेक्ट कैसे करे (in ANDROID)


अगर आप Cable या Wires के बिना फ़ोन को टीवी से कनेक्ट करना चाहते है तो आप इस method से आसानी से कनेक्ट कर सकते है।


इसके लिए आपके Phone या Tablet को उसी WiFi नेटवर्क पर Connect करना होगा जिस पर आपका टीवी Connected है। स्मार्टफोन के ऑलकास्ट ऐप से आप  टीवी पर Content देख सकते हैं जबकि बहुत से नए Android phones में मिराकटिंग सपोर्ट मिलता है।

मिराकास्ट के ज़रिए आपको डिस्प्ले की Setting पर जाना होगा और यहां Cast Option पर जाकर Enable Wireless Display चुनना होगा जहां आपके नजदीकी डिवाइसेज़ दिखाई देंगे जहां आप अपने टीवी को चुन सकते हैं।

इसके अलावा आप Streaming Services का भी इसतेमाल कर सकते हैं जैसे गूगल क्रोमकास्ट या रोकु स्ट्रीमिंग स्टिक, इन्हें आपको अपने टीवी के HDMI Port में लगाना होगा या फिर Android 4.4.2 या उससे अधिक एंड्राइड पर चल रहे डिवाइसेज़ में Wirelessly ही इसे कनेक्ट किया जा सकता है।



AIRPLAY से TV को कनेक्ट कैसे करें (in IOS)


अगर आप एप्पल डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे हैं तो AirPlay का उपयोग आसानी से कर पाएंगे। एप्पल की इस तकनीक का उपयोग करके Audio और Video की वायरलेस कास्टिंग कर सकते हैं।

AirPlay को एप्पल डिवाइसेज़ के लिए डाटा ट्रान्सफर करने के लिए बनाया गया है इसलिए अगर Iphone या Ipad से Apple Tv पर Content भेज रहे हैं तो AirPlay आपके काम को आसान बना देगा। अगर दोनों डिवाइसेज़ एक WiFi Network पर Connected हैं तो यह Automatically एक दूसरे को Detect कर लेंगे और आपको अपने फोन की सेटिंग में AirPlay कनेक्शन को चुनना होगा जिस तरह आप Wireless Headphones को Bluetooth के ज़रिए कनेक्ट करते हैं।